सीएए के समर्थन में कोलकाता में भाजपा का विशाल रैली. नडा भी मौजूद

कोलकाता/एजेंसी। कोलकाता में आज बीजेपी की रैलीसुबोध मलिक स्कवॉयर से मार्च की शुरुआत नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के समर्थन में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा सोमवार को कोलकाता में मार्च निकालेंगे. मार्च की शुरुआत सुबोध मलिक स्कवॉयर से होगी और श्यामबाजार पर खत्म होगी. यहीं जेपी नड्डा रैली को संबोधित करेंगे. इससे पहले कोलकाता पुलिस ने जेपी नड्डा के मार्च को अनुमति देने से इनकार कर दिया था, हालांकि बाद में इजाजत दे.